#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

किसानों को मिलेंगे गुणवत्तायुक्त बीज-उर्वरक, मंत्री मीणा ने दिए सख्त निर्देश

By Next Team Writer

Published on:

गोदामों पर छापेमारी, 468.25 क्विंटल बायो स्टिमुलेंट जब्त, 4 फर्मों के गोदाम सीज

NEXT 22 जून, 2025। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार व रविवार को बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कृषि आदानों की जांच एवं जब्ती का निरीक्षण किया। मंत्री मीणा ने गोदारा एग्रो एजेंसी, नई अनाज मंडी से जब्त 468.25 क्विंटल ग्रीन अर्थ एग्रो केमिकल्स द्वारा उत्पादित बायो स्टीमूलेंट को बीकानेर कोलायत क्रय-विक्रय सहकारी समिति को सुपुर्द किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय निरीक्षक सघन निगरानी रखें तथा बीज, उर्वरक और कीटनाशी विक्रेताओं एवं निर्माताओं के परिसरों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि आदानों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी निरीक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

भूरा कॉम्प्लेक्स में ताबड़तोड़ छापे, सुबह तक चली कार्रवाई
रविवार सुबह तक चली इस कार्रवाई में कृषि विभाग ने भूरा कॉम्प्लेक्स स्थित चार गोदामों पर छापेमारी की। गोदामों की वैध अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन सभी गोदाम लाइसेंस में पंजीकृत नहीं पाए गए। इस पर उन्हें अवैध घोषित कर सीज कर दिया गया।

कई क्विंटल कृषि आदान जब्त, 32 सैंपल जांच को भेजे गए
संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि विभिन्न अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में—

  • 6950 किलो उर्वरक जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति से
  • 226 लीटर कीटनाशी व 150 किलो सल्फर जेपी खाद बीज एजेंसी से
  • 680 किलो बीज व 2191 किलो उर्वरक शिव शक्ति खाद बीज भंडार से
  • 860 लीटर कीटनाशी शिव शक्ति खाद बीज भंडार से
  • 5560 किलो बीज, 2372 किलो उर्वरक, 50 किलो कीटनाशी अन्नदाता एग्रो एजेंसी से

जब्त किए गए। निरीक्षण के दौरान कीटनाशी के 16, उर्वरक के 13 और बीज के 3 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

एफआईआर की तैयारी, कलेक्टर को दी गई जानकारी
बीज नियंत्रण आदेश, उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी अधिनियम के उल्लंघन के आधार पर अन्नदाता एग्रो एजेंसी, शिवशक्ति खाद बीज भंडार, जेपी खाद बीज एजेंसी एवं जमींदार विकास सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के गोदामों को सीज किया गया है। जिला कलेक्टर को कार्रवाई की सूचना दी गई है तथा बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बिग्गा में होगा भव्य धार्मिक आयोजन🟢 कौशल विकास युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम : रामगोपाल सुथार🟢 मोमासर की बेटी कृष्णा प्रजापत को राष्ट्रपति पुरस्कार, गांव में हुआ भव्य सम्मान समारोह🟢 कालका माता के दर्शनार्थ कालू जाएगा पैदल यात्री कालका संघ, 23 सितम्बर को निकलेगी 11वीं फेरी🟢 शहीद निहालचंद धारणिया की 29वीं पुण्यतिथि 14 को, पूर्व संध्या पर होगा जागरण🟢 श्रीडूंगरगढ़ की महिला ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र🟢 अब गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी हिंदी मीडियम, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 27 जिलों के 98 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई🟢 ईद मिलादुन्नबी पर 266 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं और महिलाओं ने दिखाई सराहनीय भागीदारी