NEXT 19दिसम्बर, 2024। भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल हाल ही में एक साथ दिल्ली गए हैं। यह माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर उच्चस्तरीय चर्चा करना था।
ये विधायक दौड़ में सबसे आगे
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही थी, लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव के परिणामों ने इन अटकलों को और तेज कर दिया है। उपचुनाव में 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में इन सीटों से विजयी विधायकों को मंत्री पद का बड़ा तोहफा मिल सकता है।
खींवसर सीट से बीजेपी को 16 साल बाद जीत दिलाने वाले रेवंतराम डांगा का नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। वहीं, झुंझुनूं से विधायक राजेंद्र भांबू ने 21 साल बाद जीत दर्ज की है। उनके नाम की चर्चा भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जोर-शोर से हो रही है। इसके साथ ही संगठन में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले और श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत का नाम भी इस दौड़ में चल रहा है। भांबू और डांगा दोनों जाट समुदाय के हैं। अगर एक जाट को ही मंत्रिमंडल में लिया जाता है तो ताराचन्द सारस्वत का नाम मंत्रिमंडल में जुड़ सकता है।
विस्तार का राजनीतिक महत्व
इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए बीजेपी उन नेताओं को पुरस्कृत करना चाहती है, जिन्होंने पार्टी के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इससे न केवल इन नेताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि आगामी चुनावों के लिए पार्टी की स्थिति को भी मजबूत किया जा सकेगा।
अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि दिल्ली दौरे के बाद क्या फैसला होता है और मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह मिलती है।
भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, भांबू, डांगा, सारस्वत के नाम सबसे आगे…पढ़े पूरी खबर

Published on:
