NEXT 23 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर के कालूबास मोहल्ला निवासी लीला पुत्री महावीर प्रसाद पांडिया ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दहेज प्रताड़ना, स्त्रीधन वापसी से इनकार और मारपीट को लेकर पति और ससुरालजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पीड़िता लीला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 27 फरवरी 2017 को भगवान जोशी पुत्र पवन कुमार जोशी निवासी छापर (चुरू) से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुआ था। विवाह में पीहर पक्ष ने दहेज स्वरूप घरेलू सामान, आभूषण, और नकद दिए थे। शादी के बाद कुछ समय तक ससुराल में ठीक व्यवहार हुआ, लेकिन बाद में पति भगवान, सास शारदा, ससुर पवन कुमार और देवर पुरुषोत्तम द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई।
पीड़िता ने बताया कि समय-समय पर पीहर से रूपये और कपड़े लेकर आने पर ससुरालवालों ने उससे वह छीन लिए और मारपीट की। समझाइश के बाद अलग कमरा देकर अलग रहने को मजबूर किया गया। दिनांक 28 मई 2025 को ससुरालजनों ने फिर से मारपीट की और ₹5 लाख की मांग रखते हुए धक्के देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता के पिता, भाई और अन्य परिजनों के साथ पंच-पंचायती के दौरान भी ससुराल पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और स्त्रीधन लौटाने से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर पीड़िता को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस से आग्रह किया कि उसका स्त्रीधन वापस दिलवाया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर SI मोहनलाल को अनुसंधान सौंपा गया है।