NEXT 19दिसम्बर, 2024। राजस्थान में वर्षों से चली आ रही 25दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश की परंपरा अब थमने वाली है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जब सर्दी तेज होगी तभी शीतकालीन अवकाश शुरू होंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा भी अभी तक आधिकारिक रूप से शीतकालीन अवकाश की घोषणा नहीं की है, जबकि शिविरा पंचाग के अनुसार 25दिसम्बर से ही अवकाश शुरू होने है। शिविरा पंचाग में शीतकालीन अवकाश 25दिसम्बर से 5जनवरी तक होने हैं। हालांकि सर्दी ज्यादा हो तो जिला कलेक्टर द्वारा अवकाश के दिनों की संख्या बढ़ा भी दी जाती है।
पिछले कुछ वर्षों में दिसम्बर की बजाय जनवरी में ठंड ज्यादा पड़ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग अवकाश की तारीखों में बदलाव पर विचार कर रहा है। जल्दी ही शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक घोषणा आने की उम्मीद है।
बड़ी खबर: स्कूलों में 25दिसम्बर से नहीं होंगे शीतकालीन अवकाश, शिक्षा मंत्री का बयान

Published on:
