NEXT 25 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के गृह रक्षा उपकेन्द्र में आयोजित मासिक सम्पर्क सभा उस वक्त हंगामेदार बन गई जब एक होमगार्ड सदस्य शराब के नशे में सभा में पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी से उलझ पड़ा। मामला पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ का है, जहां मुख्य आरक्षी गौरीशंकर स्वामी ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 जून को बीकानेर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र से आदेशित सम्पर्क सभा का आयोजन उपकेन्द्र श्रीडूंगरगढ़ में किया गया था। सभा बारिश के चलते थाना परिसर के स्वागत कक्ष में आयोजित की गई। इसी दौरान प्रातः करीब 8 से 9 बजे के बीच होमगार्ड सदस्य संख्या 1113 किशोर सिंह शराब के नशे में वहां पहुंचा और सभा में बाधा उत्पन्न की।
गौरीशंकर ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने जबरन सरकारी सम्पर्क पंजिका (रजिस्टर) छीनी और उसे फाड़ डाला। यह कृत्य न केवल राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाला था, बल्कि सरकारी दस्तावेज को नुकसान पहुँचाने वाला भी था।
थानाधिकारी द्वारा रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए किशोर सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (PDPP Act) की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।