साइबर स्कैम के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ NEXT द्वारा निरन्तर विभिन्न टॉपिक्स पर एपिसोड चलाए जा रहे हैं। NEXT का उद्देश्य है कि आमजन साइबर फ्रॉड में न फंसे। इसी कड़ी में नेक्स्ट लेकर आया है तो ऑनलाइन गेमिंग से बचाव का तरीका। तो पढ़ते रहे और जुड़े रहे NEXT के साथ।
ऑनलाइन गेमिंग क्या है?
आजकल युवा पीढ़ी और बच्चे ऑनलाइन गेम खेलते हैं। ऐसे गेम्स में उन बच्चों को फ्रॉड द्वारा अपने सामने वाले प्रतिद्वंद्वी को हराने की सीख दी जाती है और इसके एवज में कुछ ऑफर्स बताए जाते हैं। बच्चा इन बातों में आकर गेमिंग का शिकार हो जाता है।
धोखाधड़ी का तरीका
यह एक बढ़ता हुआ खतरा है, जिसमें बच्चों व युवाओं को लुभाने के लिए नकली गेमिंग ऐप्स व वेबसाइट्स के जरिये व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा ली जाती है। इनके अलावा कुछ वेबसाइट पर लुभावने ऑफर व लालच देकर पैसे ऐंठ लेते हैं।
