NEXT 28 जून, 2025। प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को संबल देने वाले भामाशाहों के सम्मान में शनिवार को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित होगा। जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी मौजूद रहेंगे।
135 भामाशाहों व 91 प्रेरकों को मिलेगा सम्मान
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में 1 करोड़ रुपए से अधिक सहयोग देने वाले 35 भामाशाहों को “शिक्षा विभूषण सम्मान” और 30 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का सहयोग देने वाले 100 भामाशाहों को “शिक्षा भूषण सम्मान” प्रदान किया जाएगा। साथ ही 91 ऐसे प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने भामाशाहों को शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
15 प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों का भी होगा सम्मान
शिक्षा सम्मेलन के आयोजन में सहयोग देने वाले मुंबई, कोलकाता, चेन्नई व बेंगलुरु के 15 प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों को भी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
ई-बुलेटिन और प्रशस्ति पुस्तिका का विमोचन भी
समारोह में ‘भामाशाह प्रशस्ति पुस्तिका’ और ‘शिविरा ई-बुलेटिन’ का विमोचन भी किया जाएगा। साथ ही आरटीई के तहत एक हजार करोड़ रुपए की डीबीटी (Direct Benefit Transfer) राशि भी जारी की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों की फीस पुनर्भरण और ट्रांसपोर्ट वाउचर शामिल हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि शिक्षा की उन्नति में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान करके विभाग उनका आभार व्यक्त करेगा। समारोह को भव्य और प्रेरणादायक बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।