NEXT 27 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर कांग्रेस कमेटी श्रीडूंगरगढ़ की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस संगठन को सक्रिय और मजबूत करने के उद्देश्य से घोषित की गई इस कार्यकारिणी में विभिन्न वर्गों, समाजों और वार्डों से प्रतिनिधित्व करते हुए कई नए और पुराने चेहरों को स्थान दिया गया है। अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा ने नये चेहरों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख सहित अन्य नामो को भी विशेष आमंत्रित किया गया है।
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी की यह कार्यकारिणी क्षेत्रीय स्तर पर कांग्रेस को संगठित करने, जनसमस्याओं को मुखरता से उठाने और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के उद्देश्य से गठित की गई है। अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा ने कार्यकारिणी गठन पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और विश्वास जताया कि सभी सदस्य मिलकर संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेंगे।

