NEXT 28 जून, 2025। क्षेत्र के 132 केवी जीएसएस कितासर में रविवार सुबह जरूरी रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शटडाउन रहेगा। विभागीय अधिकारी एईएन राजू लाल मीणा ने बताया कि इस दौरान कितासर जीएसएस से जुड़े 33 केवी फीडर कितासर, बिग्गा, कुंतासर, अमृतवासी और धीरदेसर चोटियान की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन फीडरों से जुड़े गांवों में घरेलू व कृषि कनेक्शन प्रभावित होंगे, जिससे ग्रामीणों और किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अग्रिम रूप से तैयारी कर लें और बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।