NEXT 29 जून, 2025। कितासर के पास कुछ देर पहले ही एक ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।
घायल की पहचान आशा राम पुत्र लूणा राम (उम्र 40 वर्ष), निवासी ठुकरियासर, जाति जाट के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात बहाल कराया।