NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ओसवाल समाज सहित कस्बे के लिए बड़ा कार्य होने जा रहा है। श्री ओसवाल पंचायत द्वारा संचालित श्री ओसवाल पंचायत भवन, कालूबास के प्रांगण में अब 7000 वर्गफीट क्षेत्रफल में एक भव्य और आकर्षक डोम बनने जा रहा है। डोम में पक्का व सुव्यवस्थित मंच भी तैयार होगा, जो आने वाले वर्षों तक हर छोटे-बड़े आयोजन की शान बनेगा।

इस डोम निर्माण की प्रेरणा निर्मल डागा और प्रवीण डागा की दूरदर्शी सोच और अथक प्रयास से मिली है। वहीं भामाशाह जतन पारख ने आर्थिक सहयोग देकर इस सपने को साकार करने में अहम योगदान दिया है। समाज ने उनके इस सहयोग के लिए आभार जताया।
श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री कांतिकुमार पुगलिया ने बताया कि डोम बनने के बाद अब किसी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने का खर्च नहीं आएगा। बरसात जैसी परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा और समाजजनों को एक स्थायी व बहुउपयोगी सुविधा मिलेगी।
संस्था अध्यक्ष विनोद भादानी ने कहा कि यह डोम समाज की वर्षों पुरानी जरूरत को पूरा करेगा। यह सुविधा आने वाली पीढ़ियों तक उपयोगी साबित होगी।
अशोक बैद ने जानकारी दी कि डोम 7000 वर्गफीट में बनेगा और इसका आकार अपने आप में विशिष्ट होगा।