#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पांच साल से फरार नशे का बड़ा तस्कर गिरफ्तार, साइबर सेल और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 27 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में पांच वर्षों से फरार नशे के बड़े तस्कर श्यामा उर्फ श्यामसुंदर बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप थे और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।


घटना का विवरण: 30 मई 2020 को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रीड़ी गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा कर वाहन को रोका। तलाशी में गाड़ी से 1.15 लाख प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद हुईं। इस मामले में आरोपी श्यामसुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन वह तभी से फरार था।
गिरफ्तारी का अभियान: पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर आरोपी को नोखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
फरारी के दौरान गतिविधियां: पूछताछ में श्यामसुंदर ने खुलासा किया कि वह फरारी के दौरान पंजाब, हरियाणा, गुजरात, एमपी, कर्नाटक और बंगाल में छिपता रहा। उसने पहचान छिपाने के लिए लंबे समय तक फर्जी नाम रामनिवास और अपने भाई की पहचान आईडी का इस्तेमाल किया।
टीम का नेतृत्व: गिरफ्तारी अभियान में एसएचओ जितेंद्र स्वामी, एएसआई दीपक यादव और साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस का बयान: पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस गिरफ्तारी से नशे के तस्करी नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group