#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्रीडूंगरगढ़ में किसानों को बड़ी सौगात : विधायक ताराचंद सारस्वत ने समर्थन मूल्य के तीन नए खरीद केंद्र किए शुरू

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 26 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के किसानों के लिए बुधवार का दिन राहत लेकर आया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने ग्राम सेवा सहकारी समिति (केवीएसएस) लिखमादेसर सहित श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के तीन नए केंद्रों का उद्घाटन किया।


नए केंद्र शुरू होने से किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए दूर नहीं जाना होगा और खरीद प्रक्रिया पहले से अधिक पारदर्शी और सुगम बनेगी।

कार्यक्रम में विधायक सारस्वत ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का आधार है और यह उनकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करती है। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखकर लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रही है।

सारस्वत ने यह भी बताया कि आने वाले समय में सरकार खेती-किसानी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नई विकास योजनाएं लागू करेगी, जिससे कृषक वर्ग को व्यापक लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में बहादुर नाथ सिद्ध, पूर्णनाथ महिया, मदननाथ गोदारा, सांवरमल पारीक, मदनलाल मेघवाल, विश्वनाथ ज्याणी, भैरनाथ साईं, हुकमाराम ज्याणी, रामकुमार पारीक, मुलनाथ सिद्ध, गोविंद पारीक, मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, राधेश्याम दर्जी, महेश राजोतिया, भरत सारस्वत, मदन सोनी, महेंद्र कुमार पारीक, समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा समेत विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विक्रय पत्र निरस्तीकरण का दावा खारिज, प्रतिवादिनी के पक्ष में फैसला🟢 शिव प्रसाद तावणीया बने राजस्थान ब्राह्मण महासभा के बीकानेर ग्रामीण जिला अध्यक्ष🟢 लिखमादेसर में कल: जरूरतमंद 328 बच्चों को मिलेगा बस्ता और स्टेशनरी🟢 OPS पर बड़ा अपडेट: जिन बोर्ड- निगमों में योजना पहले से चालू, सरकार बंद नहीं करेगी🟢 हाईवे को ‘लिकर-फ्रेंडली कॉरिडोर’ नहीं बनने देंगे : राजस्थान हाईकोर्ट