NEXT 21 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा ढांचे को मजबूती देने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ी घोषणा की है। शिक्षा विभाग, जयपुर की ओर से तीन विद्यालयों के लिए करोड़ों रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
- महात्मा गांधी राजकीय स्कूल, बाना – ₹225 लाख
- महात्मा गांधी राजकीय स्कूल, बाडेला – ₹100.96 लाख
- राजकीय प्राथमिक स्कूल, जाटों का मोहल्ला, लिखमीसर उतरादा – ₹73.93 लाख
इन तीनों विद्यालयों के विकास कार्यों पर कुल मिलाकर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया। विधायक ने कहा कि “शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। आने वाले समय में और भी योजनाएं लाई जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण व्यवस्था का लाभ मिल सके।”