NEXT 19 मार्च, 2025। क्षेत्र के मोमासर में ग्राम पंचायत सभागार में प्रशासक सरिता संचेती एवं उप प्रशासक जुगराज संचेती की अध्यक्षता में स्वच्छ राजस्थान योजना को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में गांव को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने हेतु योजनाओं पर चर्चा की गई और उपस्थितों से सुझाव लेकर उन्हें अमल में लाने की अपील की गई।

प्रशासक सरिता संचेती ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पिछले दो वर्षों से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और आठ सफाई कर्मी कचरा संग्रहण में कार्यरत हैं। वहीं, सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी एक ट्रॉली की सेवा दी जा रही है। अब स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए कल से नियमित रूप से सभी गलियों में कचरा संग्रहण सेवा शुरू की जाएगी।

बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा, गोपाल गोदारा, मनफूल गोदारा, बजरंग सोनी, ट्रस्ट के सीएसआर हेड राजेश रोहिल्ला, पर्यावरण समन्वयक कालीचरण, सुपरवाइजर मदन शर्मा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर व सफाई कर्मियों ने भाग लिया और स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए।
