NEXT 9 जून, 2025। उपखंड क्षेत्र के झंझेऊ गांव में रविवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर सोमवार सुबह शेरुणा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

पीड़ित दीपेंद्र सिंह पुत्र मघसिंह ने बताया कि उसका मकान हाइवे के निकट ही स्थित है। रविवार रात्रि को भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर घर में घुस आए और कमरे का ताला तोड़ दिया। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी के ताले भी तोड़कर उसमें से सोने-चांदी के आभूषण और करीब 5000 रुपये नगद चुरा लिए। चोर पायल, बिछुड़ी, चांदी के सिक्के समेत अन्य कीमती सामान भी साथ ले गए।

सुबह उठने पर जब परिवार ने घर का नजारा देखा तो सामान अस्त-व्यस्त मिला। घर के एक अन्य कमरे में रखी दो संदूकें भी गायब थीं। तलाशी करने पर ये संदूकें घर से करीब 500 मीटर दूर गांव की रोही में पड़ी मिलीं, जिनमें रखा कीमती सामान गायब था।
गांव के सरपंच प्रशासक प्रतिनिधि भंवरसिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।