NEXT 2 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद की ओर से 16 दिसंबर को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिविर की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिक से अधिक यूनिट रक्त संग्रहण के लक्ष्य को लेकर रणनीति तय की गई।
बैठक में आयोजकों ने बताया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गावाहिनी की टीमें सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। प्रत्येक इकाई को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके।
आयोजकों ने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक माहेश्वरी सेवा सदन, आडसर बास में आयोजित होगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मानव सेवा के इस महाअभियान में सहभागी बनने की अपील की।















