NEXT 4 अप्रैल, 2025। श्री बजरंग बली जनकल्याण विकास समिति के तत्त्वावधान में श्री गुरु पालोजी महाराज के अंतर्ध्यान दिवस (गुदड़ी दर्शन) के पावन उपलक्ष्य में शनिवार को चौथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्री गुरु पालोजी मंदिर, सिद्धों का बास पूनरासर में आयोजित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि यह शिविर मानव सेवा एवं जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुँचकर रक्तदान करने की अपील की है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और जीवन बचाया जा सके।
समिति के सदस्यों ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में रक्त संग्रह किया जाएगा और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मान-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।