NEXT 27 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बरजांगसर गांव के पास रविवार सुबह खेत में एक टूटा हुआ एटीएम मशीन मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और एटीएम के अवशेषों को कब्जे में लिया।

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि यह एटीएम नोखा उपखंड के काकड़ा क्षेत्र से शनिवार को हुई एटीएम लूट की वारदात से संबंधित हो सकता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लूट की वारदात के बाद लुटेरों ने एटीएम को तोड़कर इसमें रखी नकदी निकाल ली और मशीन के टूटे हुए हिस्से बरजांगसर क्षेत्र में फेंक दिए।
फिलहाल पुलिस ने उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दे दी है। घटनास्थल के आसपास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस गैंग की तलाश में जुट गई है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।