#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बिजनेसमैन के घर आया 29 करोड़ का बिजली बिल, अधिकारियों के भी उड़े होश

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 17 फरवरी, 2025। नोखा शहर के पीपली चौक निवासी दाल कारोबारी नवीन भट्टड़ के घर का बिजली बिल 29 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मच गया। आमतौर पर उनका बिजली बिल करीब 1,000 रुपये ही आता है, क्योंकि उनके घर में 6 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा हुआ है।
फोन किया, लेकिन नहीं मिला जवाब
14 फरवरी को जब नवीन भट्टड़ को जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज मिला, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
अधिकारियों ने बताया तकनीकी गड़बड़ी
जब मामला चर्चा में आया तो निगम के एक्सईएन ने बताया कि गलत मीटर रीडिंग की वजह से यह बिल जनरेट हुआ था। उपभोक्ता की शिकायत के बाद नई राशि अपडेट कर दी गई और अब उन्हें 2,847 रुपये का सही बिल जारी किया गया है।
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी शिकायतें
यह पहली बार नहीं है जब गलत बिलिंग की शिकायत आई हो। इससे पहले भी उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बिल मिलने की शिकायतें मिलती रही हैं। नवीन भट्टड़ का कहना है कि वह हर 5-6 महीने में एक साथ बिल जमा करते हैं और इतनी बड़ी गलती से उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। निगम को ऐसी तकनीकी गलतियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group