पुजारी दीपाराम, कालू मेघवाल सहित कई ग्रामीणों ने निभाई सक्रिय भूमिका
NEXT 28 जून, 2025। गोगाना ताल क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब आवारा श्वानों के झुंड ने एक नन्हें बछड़े पर हमला कर दिया। हमले में बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए गौ सेवा एवं चिकित्सा मिशन संस्थान को सूचना दी, जिसके बाद संस्थान की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची।
टीम ने घायल बछड़े को मौके से सुरक्षित रेस्क्यू कर श्री भैरव गोपाल गौशाला समिति, तोलियासर पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज शुरू किया गया है।
इस मानवीय प्रयास में पुजारी दीपाराम नाई और कालू मेघवाल ने सूचना देने और सहयोग देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा लाभूराम वाल्मीकि और तोलियासर के तीन अन्य ग्रामीण भी रेस्क्यू कार्य में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
गौशाला समिति की ओर से घायल गौवंश को तत्काल आश्रय देने और उपचार की जिम्मेदारी संभालने पर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।
गौ सेवा एवं चिकित्सा मिशन संस्थान ने कहा कि यह घटना समाज में पशु कल्याण के प्रति जागरूकता और सेवा भावना को दर्शाती है। संस्थान ने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की है।