NEXT 2 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना निवासी एक महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट, प्रताड़ना और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़िता सुगनादेवी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने देते थे और जबरन मोटरसाइकिल व दो लाख रुपए की मांग करते थे।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 20 मई 2010 को देवीलाल पुत्र रावताराम जाट के साथ हिंदू रीति-रिवाज से जाखासर गांव में हुई थी। शादी के समय पीहर वालों ने हैसियत से बढ़कर सोने-चांदी के आभूषण, नकद 61 हजार रुपए व घरेलू सामान दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि पति देवीलाल नशे का आदी है और 7 अप्रैल 2025 को नशे की हालत में ससुराल में मौजूद सास-ससुर के साथ मिलकर उस पर हमला किया। बेहोश होने पर उसे ढ़ाणी से दूर घसीटकर फेंक दिया गया। सूचना पर उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया। इससे पहले भी इस घटना की थाने में शिकायत की जा चुकी है।
24 जून को आरोपीगण पीड़िता के पीहर जाखासर पहुंचे और वहीं पर दोबारा मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी और महिला का स्त्रीधन लौटाने से भी मना कर दिया। पीड़िता के अनुसार उसके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन आरोपी उसे बच्चों समेत पीहर में छोड़कर चले गए।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति देवीलाल, ससुर रावताराम व सास सोहनीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई मोहनलाल को सौंपी गई है।