NEXT 15 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मोमासर गांव के हनुमानजी मंदिर में मंगलवार को भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ विधि-विधान से शुरू हुआ, जो 24 घंटे तक अनवरत चलता रहा।

पाठ का संचालन भोजूसर मंडली के आचार्य पवन शास्त्री के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि जहां श्रीराम की कथा होती है, वहां स्वयं बालाजी की उपस्थिति मानी जाती है।
सुबह हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हवन में मुख्य यजमान अशोक शर्मा सहित तनसुख संचेती, राकेश संचेती, परमेश्वर लाल शर्मा, मांगीलाल आत्रेय, शिवदान सिंह और पुजारी सांवरमल मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन श्री सालासर बालाजी की लाडली फौज (पैदल यात्री संघ) की ओर से किया गया। अखंड पाठ के दौरान मंदिर परिसर बालाजी के जयकारों से गूंजता रहा।
गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।















