बाबा भैरव देव के दरबार में होगा महारुद्राभिषेक, रातभर गूंजेंगे भजनों के स्वर
NEXT 29 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अनंत चतुर्दशी पर विश्व रक्षक बाबा भैरव देव के पावन धाम बिग्गा में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। दो दिन तक चलने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है और भक्तों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पुजारी भगवानाराम सेवग ने बताया कि 22 अगस्त से प्रतिदिन रुद्राभिषेक चल रहा है, जो 5 सितंबर तक चलेगा। 4 सितंबर की रात को बिण पर जागरण होगा, जिसमें अड़सीसर की विनोद एंड पार्टी बाबा का गुणगान करेगी।
5 सितंबर की रात 10 बजे भक्त मिलकर सामूहिक महारुद्राभिषेक करेंगे। वहीं 6 सितंबर को सुबह 10:30 बजे बाबा की महाआरती होगी और 101 किलो रोटे का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद रात्रि में विशाल जागरण होगा, जिसमें नागौर के महावीर सांखला एंड पार्टी भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय करेंगे।
ग्रामवासियों और समिति की ओर से मेले को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।