NEXT 29 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वार्ड नं. 29 स्थित हरिराम बाबा मंदिर में भादवा सुदी पंचमी पर आस्था का बड़ा पर्व मनाया गया। इस मौके पर 27वां विशाल मेला धूमधाम से भरा।

सुबह 5 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। मंदिर परिसर को पुष्पों से सजाया गया। मंदिर पुजारी श्रवण कुमार शर्मा व पंडित कृष्ण शर्मा ने विशेष पूजा-अर्चना कर बाबा का श्रृंगार किया। रात्रि जागरण में भक्तिमय भजन गूंजते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ नाचे और भक्ति में लीन रहे।
झोरड़ा धाम में 4 दिन मेला
नागौर जिले के ग्राम झोरड़ा धाम पर भी बाबा हरिरामजी महाराज की पावन स्थली पर हजारों की भीड़ उमड़ी। चार दिवसीय मेले का शुभारंभ अखंड ज्योत और विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
भक्तों ने लड्डू, पतासा, पेड़ा व नारियल का प्रसाद अर्पित कर जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा की कामना की। रात्रि को विशाल जागरण में ख्यातनाम कलाकारों ने बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
प्रशासन रहा मुस्तैद
मेले और जागरण को देखते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
देराजसर में भी भक्ति उमड़ी
देराजसर गांव में भी बाबा हरिरामजी का मेला भरा। पुजारी गोपाराम परिवार ने विशेष पूजा-अर्चना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की।
रात्रि जागरण में काकड़ा के जगदीश दास एंड पार्टी ने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। आसपास के कई गांवों से हजारों लोग पहुंचे और सुख-समृद्धि की कामना की।

अन्य गांवों में भी उत्सव
जोधासर नखत बन्ना मंदिर, सातलेरा, सेरूणा, बिग्गा, गुसाईसर, नारसीसर, तेजरासर समेत पूरे श्रीडूंगरगढ़ अंचल में भक्तों की भीड़ रही।
सातलेरा में रात को विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें जोधपुर से आए कलाकारों ने बाबा के भजन गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।
गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि ऋषि पंचमी पर बाबा हरिरामजी महाराज और नखत बन्ना के मेले केवल उत्सव ही नहीं बल्कि आस्था का संगम हैं, जहां हर वर्ग का इंसान एक साथ जुटकर श्रद्धा व्यक्त करता है।
