NEXT 25 जनवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में जहां विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं विद्यालय में शिक्षा के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।

इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ग्राम तोलियासर के भामाशाह भागीरथ सिंह राजपुरोहित की प्रेरणा से प्रीति चिराग सोमानी गंगटोक ने विद्यालय को 8 कम्प्यूटर और प्रिंटर विद्यार्थियों के लिए भेंट किए, जो विद्यालय के तकनीकी विकास में सहायक होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयलाल जोगी ने जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मीणा ने शिरकत की। विद्यालय के संस्था प्रधान शिवरतन गोदारा ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंच संचालन रणवीर सिंह और भंवरलाल ने किया।