NEXT 2 मई, 2025। रानी बाजार में गुरुवार रात एक सांड (गोधा) की आकस्मिक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्लेवासियों ने जीवदया की मिसाल पेश करते हुए सांड की बैकुंठ यात्रा निकालने का निर्णय लिया। देखते ही देखते दर्जनों लोग एकत्र हो गए और अंतिम यात्रा की भव्य तैयारी शुरू हुई।

बैकुंठ यात्रा डीजे, गाजे-बाजे के साथ उत्सव के माहौल में निकाली गई। यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सम्मिलित हुए। समाजसेवी मोहनलाल बाहेती की ओर से बैकुंठी की संपूर्ण सामग्री की व्यवस्था की गई।

बैकुंठ यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए समाधि स्थल तक पहुंची, जहां विधिपूर्वक अंतिम संस्कार संपन्न किया गया। इस अंतिम यात्रा में पार्षद प्रतिनिधि विमल झंवर (लालजी), अशोक झाबक, राकेश दूगड़, लक्ष्मीपत भादानी, केवल वर्मा, योगेश स्वामी, आर्य झाबक, श्रवण, भैरू नाई, विष्णु वाल्मीकि, धर्मेन्द्र वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।