NEXT 13 अप्रैल, 2025। मालू भवन में रविवार को एक आध्यात्मिक वातावरण में मुमुक्षु भाविका नाहटा के मंगल भावना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री तथा साध्वी डॉ. परमप्रभा का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल की संरक्षिका झीणकार देवी बोथरा, संगठन मंत्री मंजू झाबक तथा युवक परिषद के सहमंत्री मनीष पटावरी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने अपने भावों के माध्यम से मुमुक्षु के नवजीवन की मंगलकामनाएं प्रकट कीं।

मुमुक्षु भाविका नाहटा ने अपने भावों को साझा करते हुए कहा, “मैं स्वयं को परम सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे तेरापंथ धर्मसंघ में संयम के नवजीवन की ओर अग्रसर होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस दिशा में मुझे प्रेरणा मेरे नानीसा महाराज और काकोसा महाराज से मिली, जिसे साध्वी संगीतश्री और सहवर्ती साध्वीवृंद ने साकार किया।”

साध्वी शांतिप्रभा, साध्वी कमलविभा, साध्वी डॉ. परमप्रभा तथा साध्वी संगीतश्री ने भी अपने मंगल उद्गारों के माध्यम से मुमुक्षु भाविका को आध्यात्मिक उन्नयन की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा की उपाध्यक्षा दीपमाला डागा, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा, युवक परिषद उपाध्यक्ष दीपक छाजेड़ सहित अनेक गणमान्यजनों एवं श्रद्धालुजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन मधु झाबक ने किया। अंत में सभी संस्थाओं ने मुमुक्षु भाविका नाहटा का साहित्य एवं स्नेहपूर्वक अभिनंदन किया।