NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती 13 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर रविवार को श्री रघुकुल राजपूत छात्रावास में श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से पूर्व तैयारी बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में वरिष्ठ स्वयंसेवक एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा ने कहा कि आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सर्वसमाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भाग लें और समाज की एकजुटता दिखाएं। छात्रावास कार्यकारिणी अध्यक्ष कल्याण सिंह झंझेऊ ने छात्रावास की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा।
कई गांवों से समाजबंधु हुए शामिल
बैठक में पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ, जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह झंझेऊ, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट रणवीर सिंह, श्रवणसिंह कीतासर, महेंद्रसिंह लखासर, अगरसिंह कोटासर, उपसरपंच मांगूसिंह जोधासर, छोटुसिंह, हरीसिंह गुसाईंसर, महेंद्र सिंह झंझेऊ, महेंद्रसिंह, जितेन्द्र सिंह जालबसर, ओमपाल सिंह जोधासर, भागीरथ सिंह, दीपेंद्र सिंह धर्मास, जगदीश सिंह सुरजनवासी तथा प्रांत प्रमुख जेठूसिंह पुन्दलसर अपने सहयोगियों सहित छात्रावास के युवक एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र के कई सरपंच प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व युवाओं ने भाग लिया।
सभी ने आयोजन को ऐतिहासिक और अनुशासित बनाने का संकल्प लिया। आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गईं। अगली बैठक आयोजन की तिथि से पहले होगी, जिसमें अंतिम तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।