#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोह, एक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 22दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त रूप से जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम महिला जज बनने वाली महिमा दुगड़ का मालू भवन में भव्य अभिनंदन किया गया। एसीजेएम हर्ष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम उमा मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ निकेत पारीक, सीआई इंद्र कुमार, स्वागताध्यक्ष के रूप में भामाशाह जतनलाल पुगलिया और सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया मंचस्थ रहे।

मंचस्थ अतिथि

कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी सुमंगला सहित सहवर्ती साध्वियों द्वारा मंगलाचरण के साथ हुआ। साध्वी कुंथुश्री ने इस दौरान कहा कि इस पद पर विराजित व्यक्ति निष्पक्ष, निर्भीक और स्वतन्त्र होकर कार्य करे। पद व्यक्ति को पूजाता है और व्यक्ति पद को। इसलिए पद पर आसीन व्यक्ति पदानुरूप कार्य करता रहे। महिमा दुगड़ अपने आगामी दायित्व का कुशलता के साथ निर्वहन करें। कार्यक्रम में साध्वी संघप्रभा, साध्वी जीतयशा, साध्वी सम्पतप्रभा ने विचार व्यक्त किये। एसीजेएम हर्ष कुमार ने महिमा दुगड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप एक संतुलन रखते हुए न्याय को सर्वोपरी स्थान दे। एक जज ईमानदारी के साथ अपने दायित्त्व का निर्वहन करके एक अच्छे समाज के निर्माण में सहभागी बन सकता है। एसडीएम उमा मित्तल ने कहा कि एक जज का जीवन व्यक्तिगत न होकर, सार्वजनिक हो जाता है। आपके व्यक्तित्व का निखार आपके कार्य से होगा। सीओ निकेत पारीक ने कहा कि इस कार्यक्षेत्र में काफी चुनौतियां आएगी। आपको निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ना है। सीआई इन्द्रकुमार ने कहा कि आपका आगामी जीवन आपके कार्यक्षेत्र में उच्चस्थ पद की ओर बढ़ता जाए और आप सदैव सत्य के लिए न्याय प्रदान करते रहें। स्वागताध्यक्ष की ओर से नारी रत्न शान्ता पुगलिया ने कहा कि यह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। समाज की हमारी बेटियां आगे बढ़ती रहे। सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने कहा कि यह आज विशेष अवसर है जब समाज की बेटी का अभिनंदन करने के लिए हम सब यहां उपस्थित हुए है। समाज की बेटियों को इससे प्रोत्साहन मिलेगा।

आरजेएस महिमा का अभिनंदन करते हुए

अणुव्रत समिति की ओर से मंत्री एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, तेरापन्थ युवक परिषद की ओर से अध्यक्ष मनीष नौलखा, वरिष्ठ श्राविका झीणकार देवी बोथरा, महिमा के परिजनों से अंजना रामपुरिया, मंजू झाबक ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी और तेरापन्थ महिला मण्डल की ओर से सामूहिक गीतिका का संगान हुआ। वरिष्ठ श्रावक विजयराज सेठिया ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। मंचस्थ अतिथियों और चारों संस्थाओं द्वारा महिमा दुगड़ को शॉल ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरजेएस महिमा दुगड़ ने कहा कि आप सभी का स्नेह, अपनापन और प्रमोद भावना देखकर अभिभूत हूँ। आप सभी के आशीर्वाद से मैं अपने कर्त्तव्य पथ पर आगे बढ़ती रहूं, ऐसा सामर्थ्य मुझे मिले। कार्यक्रम संयोजक राजू हिरावत ने बताया कि समागत अतिथियों को रिद्धकरण लूणिया, तुलसीराम चौरड़िया, भीकमचंद पुगलिया जयपुर, महेंद्र मालू, संजय बरड़िया, मनीष नौलखा, ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, तेरापन्थ महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

महिला मंडल ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख, बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ एडवोकेट गोपीराम जानू, एडवोकेट बाबूलाल दर्जी, पार्षद सोहनलाल ओझा, महेंद्र मालू, हरिशंकर बाहेती, सहीराम जाट, अशोक बैद, भंवरलाल दुगड़, अमित बोथरा, दीपक छाजेड़, छोटू दुगड़ सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन के. एल. जैन ने किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 प्रतिभाओं को मिला मंच, राज्यमंत्री सुथार बोले – एकजुट होकर समाज के लिए करें काम🟢 बालिका छात्रावास के लिए समाज ने खोला दिल, एक ही बैठक में 5 लाख से ज्यादा सहयोग की घोषणाएं🟢 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों की रैली, बेनीसर में विधायक ने किया GSS का शिलान्यास, बोले- अब नहीं झेलनी पड़ेगी वोल्टेज की मार🟢 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बारिश बनी आफत, देखें फोटो🟢 तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह और मंत्र दीक्षा कार्यशाला सम्पन्न🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे