NEXT 20 अप्रैल, 2025। आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी उज्जवलरेखा के सान्निध्य में कालू में एक दिवसीय प्रतिक्रमण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपासक श्रेणी के संयोजक सूर्यप्रकाश श्यामसुखा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।

कार्यशाला की शुरुआत साध्वी उज्जवलरेखा द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। उन्होंने व्रत और प्रतिक्रमण के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कन्यामंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण धर्ममय हो गया।
महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रकला दूगड़ ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। सूर्यप्रकाश श्यामसुखा ने प्रतिक्रमण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रतिक्रमण के प्रकार, पाटियों का अर्थ, अतिचार, व्रत अतिचार का महत्व, बारह व्रतों की उपयोगिता, संघ के प्रति निष्ठा आदि विषयों को बहुत ही रोचक और सरल शैली में प्रस्तुत किया।
कार्यशाला में नगर के श्रद्धालुओं की अच्छी भागीदारी रही। समापन अवसर पर सभा अध्यक्ष बुद्धमल लोढ़ा ने आभार प्रकट किया। सभा मंत्री रतन बांठिया, वरिष्ठ श्रावक जंवरी मल बोथरा, बच्छराज बोरड और जुगल बोथरा ने प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश श्यामसुखा को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।