NEXT 26 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के गांव बरजांगसर की रोही स्थित ढाणी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे किसान परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी ढाणी को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद आस-पास के खेतों से किसान मौके पर पहुंचे और जीएसएस पर फोन कर बिजली सप्लाई को बंद करवा कर ट्यूबवैल चलाया जिससे आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग ने करीब 20 क्विंटल अनाज, गहने, कपड़े, नकदी, कृषि उपकरण और घरेलू सामान सब कुछ जला दिया।
आगजनी से प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत मिल सके और उनका पुनर्निर्माण संभव हो सके।