#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, किसान परिवार को हुआ लाखों का नुकसान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 26 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के गांव बरजांगसर की रोही स्थित ढाणी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे किसान परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी ढाणी को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद आस-पास के खेतों से किसान मौके पर पहुंचे और जीएसएस पर फोन कर बिजली सप्लाई को बंद करवा कर ट्यूबवैल चलाया जिससे आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग ने करीब 20 क्विंटल अनाज, गहने, कपड़े, नकदी, कृषि उपकरण और घरेलू सामान सब कुछ जला दिया।

आगजनी से प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत मिल सके और उनका पुनर्निर्माण संभव हो सके।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजस्थानी भाषा जन-जागरण अभियान शुरू: प्रभात फेरियों में बच्चे आगे आए, ग्रामीण भी जुड़ने लगे; मातृभाषा को मान्यता देने की मांग तेज🟢 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश : पंचायत और नगर निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक कराओ, 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करो🟢 राजस्थान में घर–दुकान की रजिस्ट्री महंगी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ी, स्टांप ड्यूटी और DLC दरें वहीं की वहीं