विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व साइबर क्राइम से सतर्क रहने की दी सीख
NEXT 7 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में नई किरण नशा मुक्ति अभियान, राज्य गहिला नीति-2021 और सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आसकरण (सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर, एसबीआई) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, इसलिए युवाओं को इससे पूरी तरह दूर रहना चाहिए। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के उपाय, बैंकिंग सतर्कता, और शैक्षिक ऋण (Education Loan) की जानकारी भी साझा की। साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में ‘वंदे मातरम @150’ के उपलक्ष्य में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य शामिल हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महावीर नाथ ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।















