NEXT 19 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। दीपावली के दिन जब हर कोई अपने घरों में खुशियां मना रहा था, उसी वक्त कालूबास क्षेत्र में एक गरीब परिवार की जिंदगी में असली ‘दीपावली’ उतर आई। दो महीने पहले तक यह परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिता रहा था, लेकिन अब उसके पास अपना घर है और इसके पीछे हैं कुछ सेवाभावी युवाओं की मिसाल बन चुकी पहल।

गरीब परिवार के हालात देख सेवाभावी युवा भरत जोशी ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की थी। इस मुहिम में गौसेवक आनंद जोशी भी साथ आए। दोनों की अपील को सैकड़ों लोगों ने सुना और सहयोग के रूप में मदद का हाथ बढ़ाया।
इसी सहयोग से गरीब परिवार के लिए दो कमरों का घर तैयार किया गया। दीपावली के शुभ अवसर पर सेवाभावी सुषमा श्याम करनाणी बाईसा ने घर का शुभ उद्घाटन कर इसे परिवार को सुपुर्द किया। घर की चाबी मिलते ही परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गौसेवक आनंद जोशी ने कहा कि “अगर हर गांव-ढाणी में युवा ऐसे सेवाकार्य की पहल करें तो कोई भी गरीब परिवार बेघर नहीं रहेगा। समाज को ऐसे युवाओं पर गर्व होना चाहिए।”

जानकारी के अनुसार, इस परिवार को बीते दो महीनों से नर नारायण सेवा संस्थान के सेवादार नियमित रूप से राशन और जरूरी सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं।
इस नेक पहल की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इन युवाओं की जमकर सराहना की है। सभी ने कहा कि “दीपावली पर इससे बड़ा ‘दीपदान’ कोई नहीं हो सकता।”















