अतिथि बोलीं- बच्चों में संस्कार जगाने के लिए परिवार को समय देना जरूरी
NEXT 9 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीमती माली देवी कोडामल बाहेती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को “सप्तशक्ति संगम 2025” एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई।

मुख्य वक्ता अंबिका डागा ने ‘कुटुंब प्रबोधन’ विषय पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में परिवार को समय देना और बच्चों में संस्कार जगाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ही परिवार और समाज की वास्तविक आधारशिला है।

मीनू बौद्धिजा ने भारतीय संस्कृति के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए माताओं को सात शक्तियों का स्वरूप बताया। मीनू मोरवानी ने भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावनात्मक रंग दिया।

कार्यक्रम का संचालन कमलेश प्रजापत ने किया, जबकि मंच परिचय पूजा बंसल ने दिया। मातृशक्ति के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन व्यास ने सभी अतिथियों व मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की टीम के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
















