#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जनसेवा का नया आयाम : मोहता परिवार ने लोकार्पित किया ‘मोहता पैलेस’

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 16 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ की धरती पर जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कालूबास स्थित मोहता परिवार ने 15 अगस्त को ‘मोहता पैलेस’ का लोकार्पण किया। मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित यह पैलेस आमजन के सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए शुलभ शुल्क पर उपलब्ध रहेगा।

लोकार्पण समारोह में मोहता परिवार के बद्रीलाल, डूंगरमल, बाबूलाल, सीताराम, संतकुमार, कैलाशचंद्र, बेगराज, राहुल और मधुसूदन मोहता ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर पैलेस को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जनप्रतिनिधियों का सम्मान
कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा सहित क्षेत्र के विशिष्टजन शामिल हुए। मोहता परिवार की ओर से अतिथियों का साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

सामाजिक आयोजनों का बनेगा केंद्र
मोहता परिवार के श्याम मोहता ने बताया कि मोहता पैलेस आमजन के विवाह, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सुलभ व बेहतर विकल्प साबित होगा। पैलेस का संचालन मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा।

सुंदरकांड से गूंजा परिसर
लोकार्पण की पूर्व संध्या पर पैलेस परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों ने भाग लिया और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि : श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा🟢 जनसेवा का नया आयाम : मोहता परिवार ने लोकार्पित किया ‘मोहता पैलेस’🟢 कोचिंग संचालक समेत 4 युवकों पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप🟢 श्रीडूंगरगढ़ में पत्नी को मारने की साजिश : फेसबुक चैट में हुआ खुलासा, पति ने तकिये से दबाकर की हत्या की कोशिश, तीन बेटियों की रोने की आवाज़ से बची जान🟢 श्रीडूंगरगढ़ में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस और नंदोत्सव धूमधाम से मनाया🟢 श्रीडूंगरगढ़ का गौरव: कालूबास हॉस्पिटल के पशुधन निरीक्षक उदय सिंह बाना को राज्य स्तरीय सम्मान