NEXT 16 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ की धरती पर जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कालूबास स्थित मोहता परिवार ने 15 अगस्त को ‘मोहता पैलेस’ का लोकार्पण किया। मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित यह पैलेस आमजन के सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए शुलभ शुल्क पर उपलब्ध रहेगा।

लोकार्पण समारोह में मोहता परिवार के बद्रीलाल, डूंगरमल, बाबूलाल, सीताराम, संतकुमार, कैलाशचंद्र, बेगराज, राहुल और मधुसूदन मोहता ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर पैलेस को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान
कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा सहित क्षेत्र के विशिष्टजन शामिल हुए। मोहता परिवार की ओर से अतिथियों का साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
सामाजिक आयोजनों का बनेगा केंद्र
मोहता परिवार के श्याम मोहता ने बताया कि मोहता पैलेस आमजन के विवाह, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सुलभ व बेहतर विकल्प साबित होगा। पैलेस का संचालन मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा।

सुंदरकांड से गूंजा परिसर
लोकार्पण की पूर्व संध्या पर पैलेस परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों ने भाग लिया और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।