NEXT 4 मार्च, 2025। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केऊ पुरानी में पीएम श्री योजना के तहत “21वीं सदी की शिक्षा एवं सूचना कौशल” विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल, चार्ट्स और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया।

छात्र-छात्राओं के नवाचार को मिली सराहना
कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्रा दिव्या सुथार द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वाटर प्यूरीफायर आरओ मॉडल को सभी ने सराहा। यह मॉडल बिना किसी विद्युत ऊर्जा के पानी को प्राकृतिक रूप से शुद्ध करने में सक्षम है। इसी क्रम में कक्षा 9 की छात्रा मनीषा कंवर ने श्वसन तंत्र का प्रतिरूप प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 7 की छात्रा निशा सुथार ने साइंस डे पर आधारित चार्ट्स का प्रदर्शन किया।

स्थानांतरित शिक्षकों का सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय से स्थानांतरित होकर गए गिरधारी लाल और भागीरथ राम को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों ने कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
उपस्थिति एवं समापन
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रामदयाल सुथार, पृथ्वी सिंह राजपूत, सुमेराराम, कालूदास, सुरेखा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। संस्था प्रधान अजीत कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।