NEXT 31 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मोमासर में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाला प्राचार्य भींयाराम जाखड़ ने की। बैठक का संचालन पीटीएम प्रभारी हेतराम भामी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में हेतराम भामी ने उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके पश्चात परीक्षा प्रभारी रिचा चुंग ने 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित कक्षा 6 एवं 7 की द्वितीय परख परीक्षा के परिणाम प्रस्तुत किए तथा अभिभावकों को विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं।
उत्तर पुस्तिकाओं को देखकर अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया तथा विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर अध्यापक भींयाराम जाखड़, हेतराम भामी, रिचा चुंग, विनोद कुमार सहित अभिभावक रामलाल सारण, राकेश संचेती, कालूराम प्रजापत, किशनलाल भामू, हेमाराम बावरी एवं अन्य अभिभावकगण उपस्थित रहे।















