NEXT 12 मई, 2025। कस्बे के मोमासर बास के 60 वर्षीय राजमिस्त्री की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालाराम पुत्र मूलाराम प्रजापत बाइक से भवन निर्माण के सिलसिले में निकटवर्ती गांव धोलिया जा रहे थे, तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मालाराम को तत्काल उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। शव को मोर्चरी में रखवाया गया और मृतक के पुत्र पवन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि राजमिस्त्री मालाराम द्वारा कस्बे सहित क्षेत्र में काफी मकानों के निर्माण किया गया था। उनका व्यवहार काफी मिलनसार वाला रहा था।