NEXT 6 मार्च, 2025। क्षेत्र के गांव लिखमीसर से सत्तासर की ओर जा रही सरकनों से भरी एक पिकअप में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक ने तुरंत वाहन रोका। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। हालांकि आधे घण्टे में आग पर काबू पा लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी रवि सोनी ने बताया कि नजदीकी खेत के ट्यूबवेल से तत्परता से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने भी मिलकर सहायता की और कुछ ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पिकअप में भरे सरकने जलकर नष्ट हो गए।