NEXT 28 मार्च, 2025। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर रविवार को सूडसर उपतहसील क्षेत्र के पांचों गांवों में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार को सूडसर बाजार में शोभायात्रा के बैनर का विमोचन किया गया।

इस मौके पर दुलचासर महंत त्रिलोकदास महाराज, सूडसर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनदास स्वामी, ओमप्रकाश सुथार, पवन स्वामी, दिनेश सारस्वत, करनीदान तावणियां, मुकेश पंवार, किशन स्वामी, महेश मूंधड़ा, सीताराम खोड़, बद्रीलाल नाई, धनराज दर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर दिनभर आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय रहे। यात्रा रविवार सुबह 8 बजे टेऊ कुंआ चौपाल से प्रारंभ होकर सूडसर, देराजसर, गोपालसर व दुलचासर होते हुए सूडसर बाजार व हनुमान मंदिर पहुंचेगी। मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन होगा।