NEXT 31 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और सुपरवाइजर्स के लिए एकदिवसीय रिफ्रेशर एवं डाउट क्लियरेंस प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण तीन पारियों में संपन्न हुआ, जिसमें जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने उपस्थित अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्य से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पवन कुमार ने आयोग द्वारा जारी पीपीटी के माध्यम से बताया कि पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को परिगणना पत्र देंगे और आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे।

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार मैनी ने आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और बीएलओज को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ निष्ठा व लगन से कार्य करें ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी अन्य जानकारियां दीं और अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया।















