NEXT 24 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक रविवार को छात्रावास परिसर में एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने भवन निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश की और एजेण्डे पर चर्चा की। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।

स्व. जेठी देवी पत्नी स्व. रेखाराम जाखड़ पुत्र स्व. रतनाराम जाखड़ (जेतासर) की स्मृति में उनके सुपुत्र हुक्माराम, मांगीलाल, मूलचन्द व रामप्रताप जाखड़ ने 2.81 लाख रुपये की लागत से छात्रावास में कमरा निर्माण कराने की घोषणा की। इस अवसर पर सौजन्यकर्ता हुक्माराम जाखड़ ने पूरी राशि प्रबंधन को सौंपी। इसके अलावा रामुराम सारण (जालबसर), विकास गोदारा (श्रीडूंगरगढ़) और भैराराम लुखा (जालबसर) ने भी आर्थिक सहयोग देने का संकल्प लिया। वहीं जाट विकास परिषद अध्यक्ष कानाराम तरड़ ने आर्थिक रूप से कमजोर एक बालिका का सम्पूर्ण शैक्षिक खर्च उठाने की घोषणा कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में तय किया गया कि आगामी 28 अगस्त को संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डालूराम कस्वां ने इस कार्यक्रम में सहयोग की घोषणा की। पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया (धीरदेसर) ने भी 2.81 लाख रुपये की लागत से एक और कमरा निर्माण कराने का संकल्प लिया, जबकि खींयाराम भूकर (बींझासर) ने 1.01 लाख रुपये सहयोग राशि प्रबंधन को सौंपी।
इस अवसर पर पूर्व उप विधि परामर्शक हजारीराम ज्याणी (लिखमादेसर) के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने कहा कि दानदाताओं का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में समाज के गौरवशाली इतिहास की रचना कर रहा है। भविष्य में यह छात्रावास मजबूत शिक्षा व्यवस्था का आधार बनेगा। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से संस्था से जुड़ने का आह्वान किया।
बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, आदुराम जाखड़, चांदराम चाहर, कानाराम तरड़ समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार जताया।