नगरपालिका ने जेसीबी व कर्मचारियों की टीम लगाकर किया गंदगी का सफाया, जनता से की स्वच्छता बनाए रखने की अपील
NEXT 11 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने मंगलवार को शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया। यह अभियान नियमित सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से उन इलाकों में चलाया गया जहां लंबे समय से कचरा और गंदगी जमा थी।

अभियान के तहत वार्ड नंबर 1, मोमासर बास, स्टेशन रोड, करणी माता मंदिर मार्ग, गौरव पथ, गौशाला क्षेत्र, रानी बाजार रोड, आडसर बास, घास मंडी रोड, लखासर भैरूजी मंदिर रोड, कालूबास, बिग्गा बास सहित कई स्थानों पर जेसीबी, ट्रैक्टर और सफाई कर्मचारियों की टीम ने सफाई कार्य किया।

सफाई निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि कालूबास में सामुदायिक भवन और पुरानी टंकी के आसपास की गलियों में कुछ लोगों द्वारा फेंके गए गोबर और कचरे की सफाई की गई। साथ ही विधायक ताराचन्द सारस्वत के निर्देश पर वहां बड़े डस्टबिन रखे गए हैं ताकि भविष्य में गंदगी न फैले।

उन्होंने बताया कि पुलिया क्षेत्र में जमा पानी को भी पंपिंग मशीन से निकाला गया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने नगरपालिका अधिकारियों को जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए और नगरवासियों से अपील की कि खुले में कचरा न फेंकें और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

















