NEXT 24 अप्रैल 2025। गत देर रात्रि मोमासर बास में गंदे पानी के पास लगे एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। इस अप्रत्याशित घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना रात करीब 12:15 बजे की है, जब ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक लपटें उठने लगीं।

आगजनी देखते ही फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, किंतु दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंच सका। ऐसे में क्षेत्रीय पार्षद मघराज तेजी, बजरंग तेजी, विनोद मलघट, अशोक तेजी, पुखराज तेजी, कालूराम बादनु, विष्णु मलघट तथा आसपास के निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि मोहल्लेवासियों के सामूहिक प्रयासों से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रखी। वहीं, बिजली विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति को पुनः सुचारु कर दिया।