NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार लखासर टोल प्लाजा पर 15 व 16 दिसंबर को वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुजरने वाले भारी व हल्के वाहनों के ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई।

CMHO बीकानेर के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में ASG हॉस्पिटल बीकानेर और आई हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ की संयुक्त डॉक्टर टीम ने कुल 85 चालकों की आंखों की जांच की। जांच के दौरान दृष्टि संबंधी समस्या पाए जाने पर 26 वाहन चालकों को मौके पर ही मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए।
शिविर के दौरान श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।
आई हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ से डॉ. सुनील गोयल, दीपमाला शर्मा व मधु कुमारी तथा ASG हॉस्पिटल बीकानेर से डॉ. कपिल चौहान और डॉ. सलमान ने सेवाएं दीं।

टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से मैनेजर सुनील सिंह, सहदेव सिंह और उम्मेद सिंह ने व्यवस्थाएं संभालीं। आयोजन का उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि जांच कर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना था।
















