#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

हनुमान जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पूनरासर और सालासर में भक्तों की भीड़, घर-घर गूंजी चौपाइयां

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 12 अप्रैल 2025। (गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा) आज चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर हनुमान जयंती, पूर्णिमा तिथि और शनिवार का त्रिवेणी संयोग बना, जिससे रामभक्तों में विशेष उल्लास देखने को मिला। देशभर सहित श्रीडूंगरगढ़ अंचल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हनुमान मंदिरों में उमड़ पड़ी।

पूनरासर में फूलों से सुसज्जित बाबा का दिव्य दरबार

सुबह से ही बजरंगबली के मंदिरों में सुन्दरकांड और रामचरितमानस की चौपाइयों की गूंज सुनाई दी। श्रीडूंगरगढ़ के हनुमान धोरा मंदिर, खाखी धोरा मंदिर (नेशनल हाइवे) एवं पूनरासर धाम में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती थी। पुजारी मुकेश बोथरा ने बताया कि पूनरासर धाम में पुजारी परिवार द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया तथा मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों को आटा, शक्कर व घी नि:शुल्क वितरित किया गया।

खेजड़ी मंदिर में भक्तों ने नारियल बांधकर लगाई अर्जी

हर ओर “बोलो हनुमान बाबै की जय” के जयकारे गूंज रहे थे। भक्त लंबी कतारों में बाबा के दर्शन के लिए खड़े रहे और भक्ति में लीन दिखाई दिए।

पूनरासर और सालासर धाम में उमड़ी ‘बाबा की फौज

विश्व प्रसिद्ध पूनरासर और सालासर बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। निज मंदिर, अंजनी माता मंदिर एवं राम मंदिर में भक्तों की रेलमपेल रही। दूर-दराज़ से आए पैदल यात्रियों के जत्थे लगातार मंदिर पहुंचते रहे। सेवादारों ने चाय, नाश्ता, भोजन, फल, जूस व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्थाएं संभाल रखी थीं। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

सालासर बालाजी की श्रृंगारित प्रतिमा

क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी रही रौनक

सूडसर बालाजी मंदिर, सातलेरा गांव के बालाजी मंदिर, नौसरिया धाम सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त हनुमान मंदिरों में भक्तों की दिनभर आवाजाही बनी रही।

विश्व प्रसिद्ध सालासर धाम में उमड़ी बाबा बजरंगबली की फौज। गूंजी रामचरितमानस की चौपाइयां

शनिवारी पूर्णिमा पर शनि मंदिरों में भी श्रद्धा का संचार

हनुमान जयंती के साथ शनिवारी पूर्णिमा होने से शनि महाराज के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने न्यायप्रिय देवता शनि से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

चूरू के सालासर बालाजी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़। क्रेडिट:मुनीराम हरियाणवी

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group