NEXT 2 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व प्रसिद्ध तोलियासर स्थित बाबा काल भैरव मंदिर में रविवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना जारी रहा और हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।




भक्तों ने बाबा को तेल, सिंदूर और सेंट अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी। विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों ने यहां पहुंचकर गठजोड़ें की धोक लगाई और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
मंदिर परिसर में बाबा कर जयकारों के साथ श्रद्धा का माहौल बना रहा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं। बाबा काल भैरव मंदिर की महिमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है और श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं।