NEXT 5 अप्रैल, 2025। कस्बे के रेलवे फाटक के पास अभी-अभी एक युवक की पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ की ओर से पराली लेकर आ रहे ट्रैक्टर को युवक साइड दे रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही नापासर थाने से हेड कॉन्स्टेबल मूलाराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है।
मृतक का शव नापासर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।