NEXT 13 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव कितासर भाटियान में शुक्रवार सुबह खेत में बूस्टर चलाते समय 17 वर्षीय सुरेश पुत्र श्रवण कुमार जाट की अचानक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश खेत में सिंचाई के लिए बूस्टर चला रहा था, इसी दौरान उसे करंट लगने की आशंका जताई जा रही है। उसे तुरंत उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।